दोस्तों ! घूमना किसे अच्छा नहीं लगता ? लेकिन किसी भी सफर में निकलने से पहले कुछ जरुरी बातों का ख़्याल रखना बहुत ही जरूरी है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो और आप यात्रा का भरपूर मजा उठा सकें। इसीलिए आप घर से निकलने से पहले इन बातों को गौर कर लें :
-आप जहाँ भी जा रहे हों,
उस जगह के बारे अच्छी तरह से जानकारी बटोर लें। आजकल तो आप अपने मोबाइल पर भी ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं। टूरिस्ट गाइड या इंटरनेट से जानकारी ले लें।
-"कम सामान ,आसान यात्रा " अगर आप इस सिद्धांत पे चलें , तो यात्रा का बोझ काफी कम हो जायगा दोस्तों।
-कोशिश करें की आपका बैग सीट के निचे आ जाए ताकि इसे आपको गाड़ी की छत या डिक्की पे रखने की नौबत ही ना आये और सामान गुम होने का भय भी ना रहे।
-यात्रा के दौरान काम आने वाले बहुत ही जरूरी सामान जैसे पेपर सोप, दवाएं , मोबाइल चार्जर , कैमरा वगैरह आप एक अलग छोटे बैग में रख सकते हैं , ताकि इन्हे निकालने में आपको कोई दिक्कत न हो।
-कोई एक पहचान पत्र जरूर रख ले वरना आपको होटल लेने में भारी परेशानी हो सकती है।
-सभी कागजात जैसे की टिकट, होटल बुकिंग रसीद , आदि संभाल के रखें।
-कहीं का भी पानी बिल्कुल न पियें , आप दूषित पानी से बीमार पड़ सकते हैं।
-कुछ घर का बनाया हुआ खाद्य सामग्री सामग्री रख लें।
-अपने यात्रा की जानकारी फेसबुक वगैरह में न दें क्योकि इससे चोरों को भी पता चल जायगा की आपका घर बंद है और वे सेंध मार सकते हैं।
-और अंत में अपना घर अच्छी तरह लॉक करें, पावर सप्लाई बंद कर दें।
इस तरह आपकी यात्रा सुखमय, परेशानीरहित और फलदायक रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें
Some Tips Before You hang Out!
-आप जहाँ भी जा रहे हों,
उस जगह के बारे अच्छी तरह से जानकारी बटोर लें। आजकल तो आप अपने मोबाइल पर भी ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं। टूरिस्ट गाइड या इंटरनेट से जानकारी ले लें।
-"कम सामान ,आसान यात्रा " अगर आप इस सिद्धांत पे चलें , तो यात्रा का बोझ काफी कम हो जायगा दोस्तों।
-कोशिश करें की आपका बैग सीट के निचे आ जाए ताकि इसे आपको गाड़ी की छत या डिक्की पे रखने की नौबत ही ना आये और सामान गुम होने का भय भी ना रहे।
-यात्रा के दौरान काम आने वाले बहुत ही जरूरी सामान जैसे पेपर सोप, दवाएं , मोबाइल चार्जर , कैमरा वगैरह आप एक अलग छोटे बैग में रख सकते हैं , ताकि इन्हे निकालने में आपको कोई दिक्कत न हो।
-कोई एक पहचान पत्र जरूर रख ले वरना आपको होटल लेने में भारी परेशानी हो सकती है।
-सभी कागजात जैसे की टिकट, होटल बुकिंग रसीद , आदि संभाल के रखें।
-कहीं का भी पानी बिल्कुल न पियें , आप दूषित पानी से बीमार पड़ सकते हैं।
-कुछ घर का बनाया हुआ खाद्य सामग्री सामग्री रख लें।
-अपने यात्रा की जानकारी फेसबुक वगैरह में न दें क्योकि इससे चोरों को भी पता चल जायगा की आपका घर बंद है और वे सेंध मार सकते हैं।
-और अंत में अपना घर अच्छी तरह लॉक करें, पावर सप्लाई बंद कर दें।
इस तरह आपकी यात्रा सुखमय, परेशानीरहित और फलदायक रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें
Some Tips Before You hang Out!
im just reaching out because i recently published .“No one appreciates the very special genius of your conversation as the
ReplyDeletedog does.
(buy puppies online )
(shih tzu puppies )
(buy puppie online )
(buy puppies online )
(shih tzu puppies )