ये शाम मस्तानी.... मदहोश किये जा.... मुझे डोर कोई खींचे जी हाँ गोवा की शाम कुछ ऐसे ही झूमने और नाचने को मजबूर करेगी आपको। ब्लू पानी, चर्च, कोको ट्री ये सब तो भई दिन के नजारे हैं। यहाँ तो शामें भी काफी नशीली और रंगीन हुआ करती हैं! जैसे ही दिन ढलता है, गोवा डूब जाता है एक अलग ही दुनिया में। मयख़ाने के उठे हुए शटर में रसिकों की भीड़ और डिस्को की गूँज से एक हसीं शाम का आगाज होने लगता है।
एक ऐसी ही हंसी शाम हमने गुजारी पणजी में। हर शाम को मांडवी नदी में यहाँ होता है क्रूज में सैलानियों की मौज मस्ती। तो बस फिर हमने भी टिकट कटाया और शुरू हो गया एक नया रोमांच। एक छोटे से स्टीमर के अंदर थे करीब सौ-डेढ़ सौ लोग और हर कोई डिस्को की धूम में मस्त था।
एक ऐसी ही हंसी शाम हमने गुजारी पणजी में। हर शाम को मांडवी नदी में यहाँ होता है क्रूज में सैलानियों की मौज मस्ती। तो बस फिर हमने भी टिकट कटाया और शुरू हो गया एक नया रोमांच। एक छोटे से स्टीमर के अंदर थे करीब सौ-डेढ़ सौ लोग और हर कोई डिस्को की धूम में मस्त था।
क्रूज की मस्ती के बाद मैं चर्चा करूँगा अर्पोरा के नाईट मार्केट की। यह हर शनिवार की रात को यहाँ लगता है खासकर विदेशी पर्यटकों का सैलाब। एक ऐसी रात जो कभी सुनी नहीं पड़ती। अगर आपको इसका लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो दिसंबर या जनवरी में ही आईये।
अगर डिस्को में आपकी रूचि है तो यहाँ सबसे लोकप्रिय हैं टीटोस और क्लब कबाना। ये दोनों काफी विख्यात हैं।
इन्हे भी पढ़ें
Comments
Post a Comment