29 जुलाई 2016: मिशन लद्दाख का आठवां दिन । नुब्रा घाटी के रेगिस्तानी भूभाग में दो कूबड़ वाले ऊँटों को देखना आज की यात्रा का मुख्य मकसद था! पेंगोंग में एक रोमांचक वक़्त बिताने के बाद आज हमें नुब्रा घाटी के लिए निकलना था, लेकिन वहां ठहरने का कोई कार्यक्रम नहीं था, सिर्फ खारदुंगला होते हुए लेह वापस आ जाना था। पेंगोने से नुब्रा की दूरी भी करीब डेढ़ सौ किमी से अधिक की है, फिर नुब्रा से खारदुंगला करीब पचासी और खारदुंगला से लेह चालीस किमी, मतलब आज ढाई सौ किमी से अधिक की यात्रा करनी थी पहाड़ों पर! नुब्रा घाटी: दो कूबड़ वाले ऊंट (Double Humped Bactrian Camel in Nubra Valley) मिशन लद्दाख-1: तैयारियाँ (Preparing for Mission Ladakh) मिशन लद्दाख-2: दिल्ली से मनाली (Mission Ladakh: Delhi to Manali) मिशन लद्दाख-3: मनाली में बाइक का परमिट (Mission Ladakh: Obtaining Bike Permit in Manali) मिशन लद्दाख-4: मनाली से भरतपुर (Mission Ladakh: Manali to Leh via Rohtang Pass-Keylong-Jispa-Darcha-Zingzingbar-Baralachala-Bharatpur) मिशन लद्दाख-5: भरतपुर से लेह (Mission Ladakh: Bharatpur-Sarc
A Travel Blog in Hindi and English