अगर मुझे कोई झारखण्ड की सबसे अच्छी जगह के बारे पूछे तो मैं निश्चित तौर पर नेतरहाट का ही नाम लेना चाहूँगा जिसे छोटानागपुर की रानी भी कहा जाता है। झारखण्ड के बिल्कुल दिल में बसी नेतरहाट की पहाड़ियां मुझे अवश्य ही तमिलनाडु के निलगिरी की याद दिलाती हैं। राज्य के छोटानागपुर भूभाग के पठारी हिस्से का यह सुन्दरतम रूप है। जैसा की अक्सर ऐसा होता है की हमें दूर के नज़ारे ज्यादा सुहाने लगते हैं, इसीलिए अपने राज्य में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते, इसे चिराग तले अँधेरा ही तो कहा जा सकता है न ! यही स्थिति कुछ वर्षों से मेरे साथ भी थी, पिछले चार सालों से लगातार नेतरहाट के बारे सोचता रहा, पर नहीं जा पाया। लेकिन कुछ दिनों पहले ही अचानक नेतरहाट जाने की तमन्ना पूरी हुई। चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) पारसनाथ: झारखण्ड की सबसे ऊँची चोटी (Parasnath Hills, Jharkhand) एक सफर नदी की धाराओं संग (River Rafting In The Swarnarekha River, Jamshedpur) कुछ लम्हें झारखण्ड की पुकारती वादियों में भी (Dalma Hills, Jamshedpur) झारखण्ड की एक अ
A Travel Blog in Hindi and English